ETV Bharat / state

आचार्य बालकृष्ण किसानों को सिखाएंगे आधुनिक खेती के गुर, बढ़ेगी आय

आचार्य बालकृष्ण ने अब किसानों की आय को बढ़ाने की पहल शुरू की है. वे अब किसानों को ऑर्गेनिक खेती के साथ-साथ आधुनिक खेती के गुर भी सिखाएंगे. इससे किसानों की आय बढ़ेगी.

acharya-balkrishna-will-teach-farmers-the-tricks-of-modern-farming
आचार्य बालकृष्ण किसानों को सिखाएंगे आधुनिक खेती के गुर
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:12 PM IST

हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण अब हरिद्वार के किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक खेती के साथ-साथ आधुनिक खेती भी सिखाएंगे. आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार के लालढांग में किसानों के बीच जाकर उनके साथ संवाद किया. उन्होंने कहा पतंजलि हमेशा से ही किसानों के हित की बात सोचता रहता है.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा पहले भी किसानों को विभिन्न उन्नत फसलों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उनकी सहायता भी की गई. इसके अंतर्गत मृदा के प्रकार, उपग्रह एवं जीआईएस सूचना प्रणाली के माध्यम से अन्य भोगौलिक पैरामीटर की जानकारी प्राप्त की जा रही है.

आचार्य बालकृष्ण किसानों को सिखाएंगे आधुनिक खेती के गुर

पढ़ें- पूर्व CM त्रिवेंद्र ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, चुनावों को लेकर चर्चा

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि किसानों को ऑर्गेनिक खेती के गुर सिखाए जाएंगे. जिससे कम लागत से अधिक पैदावार करने के साथ ही ऑर्गेनिक खेती की जा सके. जिसके लिए पंचायत का ड्रोन के द्वारा सर्वे और मैपिंग की जा रही है. क्षेत्र में पतंजलि इंडस्ट्री स्थापित कर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार सृजन की मांग पर बोलते हुए आचार्य ने कहा कि सर्वप्रथम किसानों के साथ मिलकर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें- 'एक बार BJP, एक बार कांग्रेस' की सोच बदलेगी हमारी पार्टी- त्रिवेंद्र रावत

उत्पादन बढ़ा तो क्षेत्र में रोजगार की कमी ही नहीं रहेगी. लालढांग क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति बड़ी संख्या में निवास करती है, लेकिन आज भी वो विकास में पिछड़ी है. जिसके लिए सरकार के साथ मिलकर जनजाति के लोगों को लाभ दिलाने के प्रयास किये जाएंगे.

हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण अब हरिद्वार के किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक खेती के साथ-साथ आधुनिक खेती भी सिखाएंगे. आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार के लालढांग में किसानों के बीच जाकर उनके साथ संवाद किया. उन्होंने कहा पतंजलि हमेशा से ही किसानों के हित की बात सोचता रहता है.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा पहले भी किसानों को विभिन्न उन्नत फसलों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उनकी सहायता भी की गई. इसके अंतर्गत मृदा के प्रकार, उपग्रह एवं जीआईएस सूचना प्रणाली के माध्यम से अन्य भोगौलिक पैरामीटर की जानकारी प्राप्त की जा रही है.

आचार्य बालकृष्ण किसानों को सिखाएंगे आधुनिक खेती के गुर

पढ़ें- पूर्व CM त्रिवेंद्र ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, चुनावों को लेकर चर्चा

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि किसानों को ऑर्गेनिक खेती के गुर सिखाए जाएंगे. जिससे कम लागत से अधिक पैदावार करने के साथ ही ऑर्गेनिक खेती की जा सके. जिसके लिए पंचायत का ड्रोन के द्वारा सर्वे और मैपिंग की जा रही है. क्षेत्र में पतंजलि इंडस्ट्री स्थापित कर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार सृजन की मांग पर बोलते हुए आचार्य ने कहा कि सर्वप्रथम किसानों के साथ मिलकर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें- 'एक बार BJP, एक बार कांग्रेस' की सोच बदलेगी हमारी पार्टी- त्रिवेंद्र रावत

उत्पादन बढ़ा तो क्षेत्र में रोजगार की कमी ही नहीं रहेगी. लालढांग क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति बड़ी संख्या में निवास करती है, लेकिन आज भी वो विकास में पिछड़ी है. जिसके लिए सरकार के साथ मिलकर जनजाति के लोगों को लाभ दिलाने के प्रयास किये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.