हरिद्वार: पूरे देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी हरिद्वार के कनखल स्थित पतंजलि आश्रम में ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को देश के लिए जागरुक करने का कार्य किया.
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि भारत के हर नागरिक को देश हित के लिए अपना योगदान देना चाहिए. हम पतंजलि में कार्य करें या किसी भी अन्य संस्थान में, लेकिन हम पहले देश की नागरिक हैं. देश हित में कार्य करना हमारा पहला कर्तव्य है. आजादी के बाद संविधान लागू हुए आज 71 साल पूरे हो चुके हैं. पिछले कई वर्षों की अपेक्षा हमारा देश इन 71 सालों में काफी प्रगतिशील हुआ है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी
आचार्य बाल कृष्ण ने बताया कि ये हमारा राष्ट्रीय पर्व है और देश की एकता और अखण्डता के लिए देश हित में कार्य करना बहुत ही आवश्यक है. वर्तमान में लागू नागरिकता संशोधन एक्ट भी देश हित के लिए एक ठोस कदम है. जो लोग इस एक्ट के विरोध में हैं, वो देश के अंदर एक भ्रांति फैलाने का कार्य कर रहे हैं, जिसको लेकर सरकार को कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है.
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वो इसका उद्देश्य समझ नहीं पा रहे हैं या कोई शक्तियां उन लोगों में एनआरसी व सीएए को लेकर भ्रांति फैलाने का कार्य कर रही है. हमें देश हित के इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए.