लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने अपने ही जीजा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोनू है जो यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर का रहने वाला है. मोनू पर अपने ही जीजा की हत्या का आरोप है. पुलिस इस मामले में आरोपी की बहन और उसके बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
मामला खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव का है जहां बीती 12 जुलाई की रात को जय भगवान गिरी और उसकी पत्नी अर्चना गिरी के बीच विवाद हो गया था. पति-पत्नी के बीच विवाद इतना गहरा गया कि अर्चना ने गमछे से जयभगवान का गला दबा दिया. गमछे से दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसी रात अर्चना ने अपने भाई मोनू और अपने बेटे की मदद से पति के शव को ले जाकर बाणगंगा नदी में फेंक दिया था.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल अधिकारियों को लगाई फटकार
पुलिस ने इस हत्याकांड में मुकदमा दर्ज कर उसी दौरान मामले का खुलासा कर दिया. जिसके बाद जयभगवान गिरी की पत्नी और बेटे को जेल भेज दिया गया. इस हत्याकांड में शामिल जय भगवान गिरी का साला मोनू तब से ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.
पढ़ें- 'पंज प्यारे' वाले बयान पर हरीश रावत का विरोध, AAP ने दिखाए कांडे झंडे
लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोनू अपने भांजे को लेने के लिए तुगलपुर गांव आ रहा है. बीती रात पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी मोनू को डीएस रोलिंग फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी मोनू ने स्वीकार किया है कि अपने जीजा की हत्या में बहन का साथ दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.