हरिद्वार: इन दिनों सोशल मीडिया पर छाने का नशा युवाओं में इस कदर बढ़ रहा है की आये दिन रील्स बनाते हुए अवैध हथियारों को लहराने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. पुलिस भी ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक शादी समारोह में डांस फ्लोर पर तमंचा लहराता नजर आ रहा है.
पुलिस पड़ताल में वीडियो में दिख रहा युवक पथरी थाना क्षेत्र के रायपुर ग्राम जातिराम है. जिसे पुलिस ने डांस फ्लोर पर तमंचा लहराने व दबंगई दिखाकर हवाई फायर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.वायरल वीडियो 25 जून रायपुर दरेड़ा में सम्पन्न एक शादी समारोह का है. जिसके बाद पुलिस टीम ने 27 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक जातिराम को दबोचकर नियमानुसार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
जानकारी देते हुए रमेश तनवार ने बताया सोशल मीडिया पर पथरी थाना क्षेत्र के युवक जातिराम द्वारा एक वीडियो अवैध तमंचे के साथ बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उस पर आर्म्स एक्ट द्वारा कार्रवाई की है. युवक के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.