हरिद्वार: होटल कारोबारी और उसके जीजा पर जानलेवा हमला (hotel owner and manager assaulted) करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested of murderous attack ) कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को तब गिरफ्तार किया जब वो कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फिराक में थे. जबकि आधा दर्जन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस की दो टीमें अभी भी फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर है.
होटल मैनेजर और मालिक पर किया था जानलेवा हमला: पुलिस के मुताबिक, 23 दिसंबर को कई युवकों ने होटल शिवमूर्ति ग्रांड देवपुरा में पहले मैनेजर पवन ठाकुर से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ देर बाद लाठी-डंडे, सरियों से लैस होकर आने के बाद होटल स्वामी हेमंत कुमार बडगोती और उसके जीजा चेतन मान पर जानलेवा हमला कर दिया था. लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हेमंत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था. हेमंत बीते दिन अपोलो अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आए हैं, अभी भी होटल स्वामी का उपचार चल रहा है.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: आरोपी पुलकित ने शर्तों के साथ नार्को टेस्ट के लिए दी सहमति, SIT पूछेगी ये सवाल
कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे आरोपी: मामले में 24 दिसंबर को ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 307, 147, 325, 352 की वृद्धि की थी. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी करन खत्री उर्फ राजे निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी, अमित निवासी शिव डेरी वाली गली, ब्रह्मपुरी, नवनीत शर्मा उर्फ लाला निवासी शिव कुटिया ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही तीनों को पकड़ लिया गया.
आईजी गढ़वाल ने ली बैठक: आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किल वार अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्कय दिशा-निर्देश दिए. वहीं बैठक में उन्होंने लंबे समय से लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि छह महीने से अधिक विवेचनाओं को विधिनुसार जल्दी निस्तारित करें. एक वर्ष से अधिक लंबित विवेचना पर फोकस करें. कोहरे को ध्यान में रखते हुए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.