हरिद्वार: धर्मनगरी में सीपीयू और स्थानीय लोगों के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों का आरोप है कि सीपीयू द्वारा उनको चालान और अपराधिक गतिविधियों के चलते परेशान करने का काम किया जा रहा है. वहीं, धर्मनगरी में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक गर्भवती महिला सीपीयू की वजह से घायल हो गई. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई.
सीपीयू द्वारा एक बाइक सवार दंपति का पीछा करना इतना भारी पड़ गया कि बाइक सवार दंपत्ति का एक्सीडेंट हो गया. मौके पर मौजूद लोगों और महिला के पति ने सीपीयू का जमकर विरोध किया. सीपीयू का बढ़ता विरोध देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया. लेकिन लोगों द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रदेश में सीपीयू का गठन बढ़ते अपराध को रोकने के लिए किया गया था. लोगों का कहना है कि सीपीयू अपराधियों को पकड़ने की बजाय स्थानीय लोगों को ही परेशान करने में लगी है. मंगलवार को जब एक गर्भवती महिला को बाइक पर बैठाकर उसका पति ले जा रहा था. सीपीओ द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी कारणवश न रुकने की वजह से सीपीयू ने बाइक सवार दंपत्ति के पीछे दौड़ा दी. जिस कारण जमना पैलेस के पास बाइक कार से टकरा गई. बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार गर्भवती महिला घायल हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: मुंबई में BCCI उपाध्यक्ष की शपथ लेंगे महिम वर्मा, 24 अक्टूबर को होगी नई कार्यकारिणी की बैठक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था. सीपीयू कर्मी उसके पीछे पड़ गए, जमना पैलेस के पास बाइक सवार पति पत्नी की कार से टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार गर्भवती महिला घायल हो गई. महिला को चोट लगते ही पति ने मौके पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने सीपीयू कर्मियों को घेर लिया. बाद में सीपीयू ने महिला का निजी अस्पताल में उपचार कराया, जिसके बाद दंपति अपने घर चले गए.