हरिद्वारः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हरिद्वार इकाई द्वारा जेएनयू में स्वामी विवेकानन्द के अपमान को लेकर विरोध जताया है. ABVP के कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद पार्क में विरोध प्रर्दशन किया और विवेकानंदनन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा कि जेएनयू में घटी यह घटना काफी निंदनीय है.
जेएनयू में वामपंथी छात्र हैं जो देश विरोधी नारे लगाते हैं और भारत को तोड़ने की बात करते हैं. देश के आदर्श महान पुरुष होते हैं उनका अपमान करते हैं. ऐसे वामपंथी छात्रों को विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता और देश का हर युवा अब मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है.
यह भी पढ़ेंः देर रात सड़क पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा चाय-बिस्कुट
ऐसे वामपंथी छात्रों की विद्यार्थी परिषद कड़ी निंदा करता है. कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के साथ-साथ जेएनयू प्रशासन से भी मांग करते हुए कहा कि ऐसे छात्रों को चयनित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. अब विद्यार्थी परिषद इस विषय को लेकर पूरे देश भर में युवाओं के बीच जाएगा और बताएगा कि कुछ ऐसे चंद विद्यार्थी हैं जो देश के अंदर रहकर देश को तोड़ने की बात करते हैं. अब उन सभी वामपंथी छात्रों को अपनी सोच बदलनी होगी.