ETV Bharat / state

AAP कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र और गोबर से किया निगम परिसर का शुद्धिकरण

आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम रुड़की को गोमूत्र और गोबर (gaumutra and gobar) से शुद्ध किया. आप कार्यकर्ताओं का कहन है कि नगर निगम में अधिकारियों और मेयर के बीच जो खींचतान चल रही है, उससे जनता का नुकसान हो रहा है. इसलिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगम को शुद्ध किया.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 5:30 PM IST

रुड़की: आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम रुड़की को गोमूत्र और गोबर (gaumutra and gobar) से शुद्ध किया. नगर निगम रुड़की में मेयर व पार्षदों के बीच चल रहे विवाद को लेकर अब आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में गोमूत्र छिड़ककर अधिकारियों के कार्यालय की दहलीज पर गोबर लेपकर शुद्धिकरण किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नगर निगम अधिकारी और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की है.

वहीं, इस मौके पर आप नेता दीपक लाखवान ने कहा कि नगर निगम में अधिकारियों और मेयर के बीच जो खींचतान चल रही है, उससे जनता का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि और कुछ नहीं ये पैसे की बंदरबाट को लेकर विवाद चल रहा है. इसलिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज निगम को शुद्ध किया है.

AAP कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र और गोबर से किया निगम परिसर का शुद्धिकरण

ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का CM आवास कूच, दिया अल्टीमेटम

वहीं, आप नेता नरेश प्रिंस ने कहा कि नगर निगम में अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. शहर के विकास को लेकर नगर निगम के किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. केवल स्वयं हित की राजनीति पर उनका मुख्य फोकस है.

मेयर के खिलाफ पार्षदों का धरनाः नगर निगम रुड़की में चल रहे मेयर और पार्षद के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन भी निगम के दो दर्जन से अधिक पार्षदों का विरोध जारी रहा. बोर्ड की बैठक करवाए जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने मेयर कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया और मेयर के खिलाफ धरना दिया. पार्षदों का आरोप है कि मेयर जान बूझकर बोर्ड बैठक नहीं करवाना चाहते हैं, जिस कारण शहर के विकास कार्य रुके हुए हैं. पार्षदों ने एक बार फिर मेयर को भ्रष्टाचारी बताते हुए जमकर नारेबाजी की और अपने आंदोलन को तेज करने की बात कही है.

रुड़की: आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम रुड़की को गोमूत्र और गोबर (gaumutra and gobar) से शुद्ध किया. नगर निगम रुड़की में मेयर व पार्षदों के बीच चल रहे विवाद को लेकर अब आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में गोमूत्र छिड़ककर अधिकारियों के कार्यालय की दहलीज पर गोबर लेपकर शुद्धिकरण किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नगर निगम अधिकारी और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की है.

वहीं, इस मौके पर आप नेता दीपक लाखवान ने कहा कि नगर निगम में अधिकारियों और मेयर के बीच जो खींचतान चल रही है, उससे जनता का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि और कुछ नहीं ये पैसे की बंदरबाट को लेकर विवाद चल रहा है. इसलिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज निगम को शुद्ध किया है.

AAP कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र और गोबर से किया निगम परिसर का शुद्धिकरण

ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का CM आवास कूच, दिया अल्टीमेटम

वहीं, आप नेता नरेश प्रिंस ने कहा कि नगर निगम में अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. शहर के विकास को लेकर नगर निगम के किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. केवल स्वयं हित की राजनीति पर उनका मुख्य फोकस है.

मेयर के खिलाफ पार्षदों का धरनाः नगर निगम रुड़की में चल रहे मेयर और पार्षद के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन भी निगम के दो दर्जन से अधिक पार्षदों का विरोध जारी रहा. बोर्ड की बैठक करवाए जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने मेयर कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया और मेयर के खिलाफ धरना दिया. पार्षदों का आरोप है कि मेयर जान बूझकर बोर्ड बैठक नहीं करवाना चाहते हैं, जिस कारण शहर के विकास कार्य रुके हुए हैं. पार्षदों ने एक बार फिर मेयर को भ्रष्टाचारी बताते हुए जमकर नारेबाजी की और अपने आंदोलन को तेज करने की बात कही है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.