रुड़की: दिल्ली सरकार के जल संसाधन मंत्री दिनेश मोहनिया रुड़की दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की मूल समस्याओं को दूर करने में पूरी तरह से असमर्थ है. ऐसे में सरकार एनआरसी के मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटका कर उलझाना चाहती है.
रविवार को संगम विहार के विधायक और जल संसाधन मंत्री दिनेश मोहनिया आप नेता शारिक अफरोज के आवास पर पहुंचे. जिसके बाद वे कलियर शरीफ साबिर साहब की दरगाह पहुंचे और चादर व फूल चढ़ाए. इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश की खुशहाली के साथ आपसी भाईचारे और विकास के लिए दुआएं मांगी.
ये भी पढ़ेंः BSF के असिस्टेंट कमांडेंट पर शारीरिक शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को जम्मू कश्मीर के हालात को भी देखना चाहिए कि वहां के लोग किस स्थिति में हैं. जम्मू कश्मीर के हालात काफी बदतर हैं. जबकि, सरकार एनआरसी के मुद्दे पर जनता को उलझा रही है.
साथ ही कहा कि जल्द ही यूपी और उत्तराखंड में आप पार्टी को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए पार्टी हाई कमान पूरी तरह से गंभीर और तैयार है.
वहीं, आप पार्टी के नेता शारिक अफरोज ने कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही उत्तराखंड में फिलहाल कमजोर नजर आती हो, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी के साथ आज भी मुस्तैदी के साथ खड़े हैं.