रुड़की: महिला से छेड़खानी मामले में रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस मामले के बाद वो विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के बाहर खड़े होकर मेयर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नैतिकता के आधार पर उनसे इस्तीफे की मांग की.
पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में रुड़की मेयर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
आप नेता शारिक अफरोज ने बताया कि वह महिला के सम्मान में मेयर के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. जबतक जांच पूरी न हो जाए तकबक मेयर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश में सरकार से लेकर विधायक और मेयर तक बीजेपी के हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष के चलते निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है. इसलिए जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती तबतक मेयर को पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए या फिर मेयर को खुद ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफ दे देना चाहिए. यदि जांच को सत्ता के दबाव में बाधित करने की कोशिश की गई तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी.
बता दें कि रुड़की की ही एक महिला ने मेयर गौरव गोयल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिला ने करीब एक महीने पहले गंगनगर कोतवाली में तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. आखिर में महिला कोर्ट की शरण में गई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मेयर समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसी को लेकर आप नेताओं ने मेयर से इस्तीफे की मांग की.