हरिद्वार: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के एक विधायक दूसरे राज्यों में जाकर उनको स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर न कर पाने पर फटकार लगाई है. साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों का ब्योरा तलब किया है.
दरअसल, दिल्ली के विधायक और उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरिद्वार में उत्तराखंड सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं पिछले 20 साल से चरमराई हुई हैं. यहां पहाड़ के लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है, जबकि राजधानी दिल्ली से सटे राज्यों के लोग कोरोना के इलाज के लिए दिल्ली का रुख कर रहे हैं. इसीलिए दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
पढ़ें- ड्रग्स केस : कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति को मिली जमानत
बता दें, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आप का कहना है कि उनकी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से है, कांग्रेस तो इस चुनाव में कहीं है ही नहीं.