ETV Bharat / state

प्रदेशभर में AAP का प्रदर्शन, प्रदेश की बदहाली के लिए भाजपा-कांग्रेस को बताया जिम्मेदार - विकासनगर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

हरिद्वार और विकासनगर में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप ने आरोप लगाया कि इन 21 सालों में भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. आम आदमी पार्टी दोनों राजनीतिक पार्टियों को प्रदेश के दोहन के लिए बराबर का जिम्मेदार मानती है.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:51 PM IST

हरिद्वार/विकासनगरः आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हरीद्वार में 22वां स्थापना दिवस मनाया गया. साथ 21 साल में प्रदेश का समुचित विकास न होने पर बीजेपी और कांग्रेस को बराबर का दोषी मानते हुए आक्रोश भी प्रकट किया गया.

आप प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आज उत्तराखंडवासियों के लिए बड़े हर्ष का दिन है. आज हमारे प्रदेश को बने 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं. आज पूरा प्रदेश राज्य का 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. लेकिन भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. आज भी पहाड़ों में मूलभूत सुविधाएं नहीं है. प्रदेश के संसाधनों पर आज भी प्रदेश का हक नहीं है. आज आम आदमी पार्टी दोनों राजनीतिक पार्टियो को प्रदेश के दोहन के लिए बराबर का जिम्मेदार मानते हुए 21 सवाल पूछ रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: स्थापना दिवस कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी MLA और राज्य आंदोलनकारी, जबरदस्त तू-तू-मैं-मैं

विकासनगर में आप का प्रदर्शनः विकासनगर ने भी आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विकासखंड परिसर में प्रदर्शन किया. आप के जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह राठौड़ ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य गठन को 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इन 21 सालों में भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता का हाल बेहाल कर दिया है. कांग्रेस-भाजपा के नेता मालामाल हो गए हैं. उत्तराखंड का युवा बेरोजगारी के कारण पलायन को मजबूर है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. नए स्कूल खोल नहीं सकते, जो केंद्रीय विद्यालय उत्तराखंड में हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है. विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

हरिद्वार/विकासनगरः आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हरीद्वार में 22वां स्थापना दिवस मनाया गया. साथ 21 साल में प्रदेश का समुचित विकास न होने पर बीजेपी और कांग्रेस को बराबर का दोषी मानते हुए आक्रोश भी प्रकट किया गया.

आप प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आज उत्तराखंडवासियों के लिए बड़े हर्ष का दिन है. आज हमारे प्रदेश को बने 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं. आज पूरा प्रदेश राज्य का 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. लेकिन भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. आज भी पहाड़ों में मूलभूत सुविधाएं नहीं है. प्रदेश के संसाधनों पर आज भी प्रदेश का हक नहीं है. आज आम आदमी पार्टी दोनों राजनीतिक पार्टियो को प्रदेश के दोहन के लिए बराबर का जिम्मेदार मानते हुए 21 सवाल पूछ रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: स्थापना दिवस कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी MLA और राज्य आंदोलनकारी, जबरदस्त तू-तू-मैं-मैं

विकासनगर में आप का प्रदर्शनः विकासनगर ने भी आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विकासखंड परिसर में प्रदर्शन किया. आप के जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह राठौड़ ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य गठन को 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इन 21 सालों में भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता का हाल बेहाल कर दिया है. कांग्रेस-भाजपा के नेता मालामाल हो गए हैं. उत्तराखंड का युवा बेरोजगारी के कारण पलायन को मजबूर है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. नए स्कूल खोल नहीं सकते, जो केंद्रीय विद्यालय उत्तराखंड में हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है. विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.