ETV Bharat / state

BJP का नारा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', MLA सुरेश राठौर की हो गिरफ्तारीः AAP - उत्तराखंड आप

ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर उनके ही पार्टी के एक महिला नेत्री ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हमलावर हो गई है. दोनों पार्टियों ने सुरेश राठौर की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की है.

aam aadmi party protest
सुरेश राठौर
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 6:15 PM IST

हरिद्वारः ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राठौर (BJP MLA Suresh Rathore) के खिलाफ पूर्व बीजेपी नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश राठौर के बहादराबाद आवास कैंप कार्यालय का घेराव किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंकते हुए सुरेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की.

ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी मामले को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आप के कार्यकर्ता बहादराबाद स्थित काली मंदिर पर एकत्रित हुए. जहां संगठन मंत्री पवन ठाकुर के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला और विधायक सुरेश राठौर के बहादराबाद आवास कैंप कार्यालय का घेराव किया. साथ ही राठौर की इस्तीफे की मांग की.

MLA सुरेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग.

ये भी पढ़ेंः ज्वालापुर से बीजेपी MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

BJP बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का देती है नारा, नेता ही गंभीर मामलों में लिप्तः AAP

आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. जो कि एक गंभीर मामला है. विधायक पद की गरिमा को देखते हुए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. एक ओर बीजेपी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. वहीं, उनके अधिकांश नेता बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में लिप्त हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं ने देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है.

द्वाराहाट BJP विधायक महेश नेगी पर भी लग चुके हैं रेप के आरोप

वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी पर अभी तक पार्टी की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब बीजेपी विधायक पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा हुआ है. जिसकी निष्पक्ष जांच कर विधायक पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. आम आदमी पार्टी, बीजेपी से महिलाओं के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग करती है.

ये भी पढ़ेंः रेप के आरोप पर MLA राठौर की सफाई, मेरे खिलाफ किया गया षड्यंत्र

कांग्रेस ने सुरेश राठौर का पुतला फूंककर की गिरफ्तार की मांग

वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार कांग्रेस कमेटी ने चंद्रचार्य चौक पर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का पुतला फूंका. ज्वालापुर के बीजेपी विधायक पर पूर्व बीजेपी महिला पदाधिकारी ने कोर्ट की मदद से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. कांग्रेस कमेटी ने जल्द से जल्द विधायक की गिरफ्तारी की मांग की.

पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा बार-बार बीजेपी नेता से देवभूमि को कलंकित कर रहे हैं. बीजेपी का नारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है, लेकिन उनके ही विधायक इस तरह के मामले में संलिप्त पाए जाते हैं. जो देवभूमि को शर्मसार कर रहे हैं.

बीजेपी शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नहींः कांग्रेस

ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर रेप केस मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एस्ले हॉल चौक पर विधायक का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ेंः तीरथ के इस्तीफे पर अनिल चौधरी का तंज, कहा- फटी जींस देखते-देखते देना पड़ा इस्तीफा

महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. जिससे पूरा देश कलंकित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार में बलात्कार की घटनाएं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार चिंता का विषय बन गए हैं. आज स्थिति यह है कि बीजेपी शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं है.

वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि बीजेपी के नेताओं की ओर से महिलाओं के साथ लगातार उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री पर भी एक महिला की ओ से यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन उस मामले में भी बीजेपी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा कर दिया है.

हरिद्वारः ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राठौर (BJP MLA Suresh Rathore) के खिलाफ पूर्व बीजेपी नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश राठौर के बहादराबाद आवास कैंप कार्यालय का घेराव किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंकते हुए सुरेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की.

ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी मामले को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आप के कार्यकर्ता बहादराबाद स्थित काली मंदिर पर एकत्रित हुए. जहां संगठन मंत्री पवन ठाकुर के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला और विधायक सुरेश राठौर के बहादराबाद आवास कैंप कार्यालय का घेराव किया. साथ ही राठौर की इस्तीफे की मांग की.

MLA सुरेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग.

ये भी पढ़ेंः ज्वालापुर से बीजेपी MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

BJP बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का देती है नारा, नेता ही गंभीर मामलों में लिप्तः AAP

आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. जो कि एक गंभीर मामला है. विधायक पद की गरिमा को देखते हुए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. एक ओर बीजेपी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. वहीं, उनके अधिकांश नेता बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में लिप्त हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं ने देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है.

द्वाराहाट BJP विधायक महेश नेगी पर भी लग चुके हैं रेप के आरोप

वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी पर अभी तक पार्टी की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब बीजेपी विधायक पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा हुआ है. जिसकी निष्पक्ष जांच कर विधायक पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. आम आदमी पार्टी, बीजेपी से महिलाओं के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग करती है.

ये भी पढ़ेंः रेप के आरोप पर MLA राठौर की सफाई, मेरे खिलाफ किया गया षड्यंत्र

कांग्रेस ने सुरेश राठौर का पुतला फूंककर की गिरफ्तार की मांग

वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार कांग्रेस कमेटी ने चंद्रचार्य चौक पर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का पुतला फूंका. ज्वालापुर के बीजेपी विधायक पर पूर्व बीजेपी महिला पदाधिकारी ने कोर्ट की मदद से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. कांग्रेस कमेटी ने जल्द से जल्द विधायक की गिरफ्तारी की मांग की.

पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा बार-बार बीजेपी नेता से देवभूमि को कलंकित कर रहे हैं. बीजेपी का नारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है, लेकिन उनके ही विधायक इस तरह के मामले में संलिप्त पाए जाते हैं. जो देवभूमि को शर्मसार कर रहे हैं.

बीजेपी शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नहींः कांग्रेस

ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर रेप केस मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एस्ले हॉल चौक पर विधायक का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ेंः तीरथ के इस्तीफे पर अनिल चौधरी का तंज, कहा- फटी जींस देखते-देखते देना पड़ा इस्तीफा

महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. जिससे पूरा देश कलंकित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार में बलात्कार की घटनाएं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार चिंता का विषय बन गए हैं. आज स्थिति यह है कि बीजेपी शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं है.

वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि बीजेपी के नेताओं की ओर से महिलाओं के साथ लगातार उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री पर भी एक महिला की ओ से यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन उस मामले में भी बीजेपी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा कर दिया है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.