हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश में जुए हुए हैं. हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा (AAP candidate Naresh Sharma) ने चुनाव प्रचार के दौरान एक गांव में चूल्हे पर चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाई. उसके बाद गांव में प्रचार किया है.
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भीषण ठंड के बीच वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच आज सुबह उन्होंने अपने हाथों से कार्यकर्ताओं को चूल्हे पर चाय बनाकर पिलाई.
पढ़ें- बीजेपी के चुनावी कैंपेन सॉन्ग में धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल, क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं?
उन्होंने कहा कि उनको क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है, क्योंकि प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से तंग आ गई है. ऐसे में वो सभी से एक बार आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए कह रहे हैं. यहां की जनता एक बार आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपना चाहती है.