लक्सर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का रहने वाला गोकुल राम घर में मनमुटाव होने के कारण करीब दो महीने पहले घर से निकल गया था. परिजनों ने करीब एक महीने तक उसकी खोजबीन की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसी बीच लक्सर पुलिस चौकी से किया गया एक फोन उनके चेहरे पर खुशी लेकर आया.
पुलिस को लक्सर रेलवे प्लेटफार्म पर मिला गोकुल
दरअसल, लक्सर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व तैनात सिपाही प्रमोद कुमार बीते दो दिसंबर को गश्त पर थे. इस बीच उन्हें सूचना मिली कि एक युवक लक्सर रेलवे प्लेटफार्म पर घूम रहा है. पूछताछ पर उसने बताया कि वो घर नहीं जाना चाहता. बातचीत करने पर वो मंदबुद्धि प्रतीत हुआ, तो उसे पुलिस चौकी लक्सर लाया गया. चौकी लाने के बाद उसे खाना खिलाया गया.
पुलिस ने गूगल मैप से लगाया गोकुल के घर का पता
पूछताछ में उसने जो थोड़ी बहुत जानकारी दी, उसके आधार पर चौकी प्रभारी ने गूगल के माध्यम से जिले और संबंधित पुलिस थाने का पता कर पूरी जानकारी ली. इसके आधार पर ही युवक के परिजनों को सूचित किया गया. युवक के चाचा सम्पत राम कश्यप व उसका भांजा बलीराम गोयल लक्सर चौकी पहुंचे. गोकुल राम के चाचा ने बताया कि वह तीन महीने से मानसिक रूप से बीमार है. दो महीने पहले वो बिना बताए घर से निकल गया था. तभी से उसकी तलाश हो रही थी.
ये भी पढ़ें :लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश
उपनिरीक्षक ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने के बारे में पूछा तो उसने जो बताया, उसके अनुसार गूगल पर गांव का नाम सर्च किया गया. उसके गांव के नजदीक का पता मिला. वहां पर नजदीक थाना चौकी पर बातचीत की गई. स्थानीय पुलिस की मदद से युवक के परिजनों का पता चल सका. बाद में परिजनों से गुमशुदा युवक की फोटो व अन्य आईडी भी मंगवाई गई. पूरी तस्दीक होने पर परिजनों को लक्सर बुलाकर युवक को सौंप दिया गया है. परिजन उसे लेकर छत्तीसगढ़ के लिए चले गए हैं.