लक्सरः दाबकी कला गांव का एक युवक बीते चार दिन से लापता है. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी ही शादी का कार्ड देने बिहारीगढ़ गया था, जहां वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. वहीं, परिजनों ने लक्सर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 12 फरवरी को लक्सर के दाबकी कला गांव का उमेश अपनी शादी का कार्ड देने के लिए छुटमलपुर के बिहारीगढ़ गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों और रिश्तेदारों में उमेश की काफी तलाश की, लेकिन उमेश का कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: गेहूं के खेत में पड़ा मिला नवजात, इंसानियत शर्मसार
उमेश का रिश्ता लिब्बरहेड़ी गांव की एक युवती से तय हुआ था. जबकि, युवक की शादी 25 फरवरी को होनी है. लापता युवक के परिजनों ने बताया कि 12 तारीख को उमेश ने फोन पर बिहारीगढ़ से शाम को ही घर आने की बात की थी, लेकिन उसके बाद से फोन बंद आ रहा है.
वहीं, अब परिजनों ने लक्सर कोतवाली में उमेश की गुमशुदगी दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने परिजनों को युवक की तलाशी का भरोसा दिया है. कोतवाली प्रभारी वीरेंदर नेगी का कहना है कि लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई और उसकी तलाश की जा रही है.