हरिद्वार: गर्मी के मौसम में लोग नदी में नहाने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. वहीं, इस दौरान जरा सी लापरवाही आए दिन लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है. आज शाम अपने चार दोस्तों के साथ प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाने आया एक युवक गंगा में डूब गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने युवक को गंगा में काफी तलाशा, दिन ढल जाने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली.
पुलिस की जानकारी अनुसार, बिजनौर के उमेश कुमार सिडकुल की एक कंपनी में अपनी पत्नी के साथ काम करते हैं. वर्तमान में वह रावली महदूद में किराए के मकान में रह रहा हैं. शुक्रवार शाम उनका बड़ा बेटा आकाश (18 वर्ष) अपने चार दोस्तों के साथ गर्मी होने के चलते प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाने के लिए आया था. इस दौरान आकाश पानी के तेज बहाव में बह गया. आकाश के दोस्तों ने शोर मचाया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल, नगर आयुक्त बोले- मेरे पास जादू की छड़ी नहीं, जो ठीक कर दूं!
इस बीच आसपास के युवकों ने उसका पीछा कर गंगा में तलाशने की कोशिश भी की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उसका कोई पता नहीं चल पाया. सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस, जल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे. आकाश की तलाश के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन दिन ढल जाने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा.
वहीं, सूचना पर आकाश के परिजन भी प्रेम नगर घाट पर पहुंचे. बेटे की डूबने की खबर के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है. आकाश के पिता ने कहा वह अपनी पत्नी के साथ काम पर गए हुए थे. इस दौरान उनका बेटा नहाने के लिए प्रेम नगर घाट पर आया था, जहां वे गंगा की तेज धारा में बह गया.