रुड़की: नगर के मतलबपुर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का शव गांव के ही पास पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसकी सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, रुड़की के मतलब पुर गांव निवासी 22 वर्षीय रविंद्र कुमार पीठ बाजारों में कपड़े बेचने का कार्य करता था. बीती रात रोजाना की तरह रविंद्र देर शाम अपने काम से घर लौटा. इसी दौरान रविंद्र को एक फोन आया जिसके बाद रविंद्र घर से चला गया. जिसके करीब दो घंटे बाद परिजनों को सूचना मिली कि रविंद्र का शव गांव के पास आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें: चंदा जुटाकर लोग कर रहे अलाव की व्यवस्था, निगम की उदासीनता से नाराज लोग
खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को भी घटना की सूचना दी. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उधर, परिजन युवक की हत्या की आशंका भी जता रहे हैं.