ETV Bharat / state

प्रेमिका को लेकर दो युवक आपस में भिड़े, पहले ने दूसरे को चाकू से गोदा - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार में एक लड़की के लिए दो युवक आपस में लड़ पड़े (Fight between two youths for girlfriend). इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को बीच सड़क चाकू से गोद दिया. मुख्य आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 10:25 PM IST

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लड़की को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से कई बार जानलेवा वार भी किया. घटना में जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये पूरी घटना हरिद्वार के वाल्मीकि चौक के पास की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के गांव सिरडिगा का रहने वाला मोहित हरिद्वार में ड्राइवरी करता है. हरिद्वार में ही मोहित की कनखल क्षेत्र की रहने वाले एक लड़की से दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
पढ़ें- हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़कियों सहित 8 लोग गिरफ्तार

बुधवार शाम मोहित को पता चला कि उसकी प्रेमिका ललतारौ पुल के पास किसी युवक के साथ है. मोहित उसे ढूंढता हुआ ललतारौ पुल पहुंचा तो देखा कि दोनों साथ घूम रहे हैं. लड़की को लेकर दोनों युवकों के बीच झगड़ा हुआ (young man attacked another boy). आरोप है कि उस युवक ने मोहित को चाकू घोंप दिया, जिससे वह लहुलुहान होकर मौके पर ही गिर गया. सरेराह हुई इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

घायल युवक को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. शहर कोतवाली एसएसआई मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित युवक ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है. युवती भी फिलहाल होश में नहीं है. घायल युवक के अस्पताल से आने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवती कुछ बताने की हालत में नहीं है.

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लड़की को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से कई बार जानलेवा वार भी किया. घटना में जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये पूरी घटना हरिद्वार के वाल्मीकि चौक के पास की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के गांव सिरडिगा का रहने वाला मोहित हरिद्वार में ड्राइवरी करता है. हरिद्वार में ही मोहित की कनखल क्षेत्र की रहने वाले एक लड़की से दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
पढ़ें- हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़कियों सहित 8 लोग गिरफ्तार

बुधवार शाम मोहित को पता चला कि उसकी प्रेमिका ललतारौ पुल के पास किसी युवक के साथ है. मोहित उसे ढूंढता हुआ ललतारौ पुल पहुंचा तो देखा कि दोनों साथ घूम रहे हैं. लड़की को लेकर दोनों युवकों के बीच झगड़ा हुआ (young man attacked another boy). आरोप है कि उस युवक ने मोहित को चाकू घोंप दिया, जिससे वह लहुलुहान होकर मौके पर ही गिर गया. सरेराह हुई इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

घायल युवक को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. शहर कोतवाली एसएसआई मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित युवक ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है. युवती भी फिलहाल होश में नहीं है. घायल युवक के अस्पताल से आने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवती कुछ बताने की हालत में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.