रुड़की: भगवानपुर हाइवे स्थित एक कंपनी में आज सुबह एक मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई. करीब 4 घंटे तक कंपनी प्रबंधन मामले को रफादफा करने में लगा रहा, लेकिन परिजनों की दखलअंदाजी के बाद मृतक को रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.
दरअसल, रुड़की देहरादून हाइवे स्थित पंचवटी फैक्ट्री में सुबह करीब साढ़े सात बजे एक मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई. सूचना फैक्ट्री प्रबंधन को लगी तो पहले उसने मामला को रफादफा करना चाहा, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसका विरोध किया. मजदूर के परिजनों का आरोप है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे मौत होने के बावजूद 12 बजे तक मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा गया. साथ ही परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने शव को घर ले जाने का दबाव भी बनाया गया.
ये भी पढ़े: ज्यादा ब्याज का झांसा देकर लोगों से की करोड़ों की ठगी, फर्जी कंपनी संचालक चढ़े पुलिस के हत्थे
बहरहाल परिजनों के विरोध पर शव को रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. वहीं इस संबंध में फैक्ट्री के अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते नजर आए. बताया जा रहा है मृतक दीपक (27) उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है.