ETV Bharat / state

शांतिकुंज में स्वयंसेवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह - शांतिकुंज में आत्महत्या

शांतिकुंज में एक स्वयंसेवक ने परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाला छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी के साथ शांतिकुंज में रह रहा था. मरने से पहले उसने अपने मोबाइल पर छह लाइन का सुसाइड नोट भी लिखा था.

शांतिकुंज
शांतिकुंज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 3:27 PM IST

हरिद्वार: शांतिकुंज में एक स्वयंसेवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. आत्महत्या करने वाला शख्स छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. पुलिस को उसके मोबाइल पर छह लाइनों का सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शांतिकुंज में स्वयंसेवक ने की आत्महत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में आत्महत्या करने वाले की पहचान राजेंद्र नाथ के रूप में हुई है. राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ शांतिकुंज में रहकर स्वयंसेवक के तौर पर काम कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार को राजेंद्र की पत्नी जब यज्ञ से वापस कमरे पर लौटी तो अंदर राजेंद्र नाथ का शव फंदे से लटक रहा था. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ेंः निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. बता दें कि शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर छत्तीसगढ़ की ही एक युवती ने 4 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

हरिद्वार: शांतिकुंज में एक स्वयंसेवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. आत्महत्या करने वाला शख्स छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. पुलिस को उसके मोबाइल पर छह लाइनों का सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शांतिकुंज में स्वयंसेवक ने की आत्महत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में आत्महत्या करने वाले की पहचान राजेंद्र नाथ के रूप में हुई है. राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ शांतिकुंज में रहकर स्वयंसेवक के तौर पर काम कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार को राजेंद्र की पत्नी जब यज्ञ से वापस कमरे पर लौटी तो अंदर राजेंद्र नाथ का शव फंदे से लटक रहा था. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ेंः निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. बता दें कि शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर छत्तीसगढ़ की ही एक युवती ने 4 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.