लक्सर: एक कार में सांप मिलने की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. काफी मशक्कत के बाद भी सांप कार से बाहर नहीं निकला, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कार के इंजन से 10 फीट लंबा सांप निकाला.
आपको बता दें, अमन नाम का एक व्यक्ति लक्सर के पुराना अस्पताल के पास कॉलोनी में रहता है. सोमवार को जब अमन अपनी कार को कार स्टार्ट करने लगा तो कार स्टार्ट नहीं हुई. वहीं, कार में से अजीब आवाज आने लगी. जिसको सुन अमन घबरा गया और तुरंत कार से बाहर निकला. इसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट
इसी दौरान कुछ लोगों ने कार का बोनट खोलकर देखा तो कार में सांप दिखाई दिया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद लगभग 10 फीट लंबे सांप को गाड़ी से बाहर निकाला. वन विभाग की टीम सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई और जंगल में छोड़ दिया.