ETV Bharat / state

हरिद्वार में शराब ओवर रेटिंग का विरोध करना पड़ा भारी, ठेके के बाहर हुई हाथापाई, फाड़े कपड़े - ओवर रेटिंग पर शराब बेचने का विरोध

हरिद्वार में शराब की ओवर रेटिंग का विरोध करने पर ठेका कर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ हाथापाई कर डाली. उस शख्स का आरोप था कि ठेके में शराब ओवर रेट में बेची जा रही है और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ हाथापाई की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए.

liquor over rating in Haridwar
हरिद्वार में शराब की ओवर रेटिंग
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:47 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में ओवर रेटिंग पर शराब बेचने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग ठेका कर्मियों पर ओवर रेट में शराब बेचने और हाथापाई का आरोप लगा रहे हैं. उधर, मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ओवर रेटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

पूरा मामला हरिद्वार के जूस कंट्री क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति ओवर रेटिंग पर शराब बेचने का विरोध करता दिख रहा है. उसका आरोप है कि ठेका कर्मियों ने उसे पकड़ा और दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. आरोप ये भी है कि गाली गलौज के साथ उसके कपड़े भी फाड़ डाले. अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो सका. वहीं, पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

बताया जा रहा है कि हरिद्वार में ज्यादातर ठेकों पर ओवर रेटिंग में शराब बेची जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की एक बोतल पर 10 से 20 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लिए जा रहे हैं. इसके अलावा बीयर की बोतल को ठंडी करने के नाम पर भी पैसे वसूले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः शराब ठेकों से कारोबारियों ने मोड़ा मुंह, कुमाऊं में 83 दुकानें नहीं हो पाई आवंटित

वहीं, जब इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना है कि ये वीडियो कब का है वो जांच का विषय है. इसके अलावा जिस युवक के साथ हाथापाई हुई है, उसने पुलिस में शिकायत दी है या नहीं ये पुलिस ही बता पाएगी. ओवर रेटिंग पर उन्होंने कहा कि इन दिनों नए रेट के कारण ग्राहक और सेल्समैन के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल, ठेकों पर नया और पुराना माल दोनों मिक्स है, जो नए रेट के अनुसार दिया जा रहा है. इसको लेकर आबकारी टीमें लगातार ठेकों पर चेकिंग अभियान चला रही हैं. ओवर रेटिंग के लिए सभी को हिदायद दी गई है. साथ ही सभी ठेका धारकों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाने को कहा गया है. अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर, मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है.

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में ओवर रेटिंग पर शराब बेचने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग ठेका कर्मियों पर ओवर रेट में शराब बेचने और हाथापाई का आरोप लगा रहे हैं. उधर, मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ओवर रेटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

पूरा मामला हरिद्वार के जूस कंट्री क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति ओवर रेटिंग पर शराब बेचने का विरोध करता दिख रहा है. उसका आरोप है कि ठेका कर्मियों ने उसे पकड़ा और दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. आरोप ये भी है कि गाली गलौज के साथ उसके कपड़े भी फाड़ डाले. अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो सका. वहीं, पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

बताया जा रहा है कि हरिद्वार में ज्यादातर ठेकों पर ओवर रेटिंग में शराब बेची जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की एक बोतल पर 10 से 20 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लिए जा रहे हैं. इसके अलावा बीयर की बोतल को ठंडी करने के नाम पर भी पैसे वसूले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः शराब ठेकों से कारोबारियों ने मोड़ा मुंह, कुमाऊं में 83 दुकानें नहीं हो पाई आवंटित

वहीं, जब इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना है कि ये वीडियो कब का है वो जांच का विषय है. इसके अलावा जिस युवक के साथ हाथापाई हुई है, उसने पुलिस में शिकायत दी है या नहीं ये पुलिस ही बता पाएगी. ओवर रेटिंग पर उन्होंने कहा कि इन दिनों नए रेट के कारण ग्राहक और सेल्समैन के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल, ठेकों पर नया और पुराना माल दोनों मिक्स है, जो नए रेट के अनुसार दिया जा रहा है. इसको लेकर आबकारी टीमें लगातार ठेकों पर चेकिंग अभियान चला रही हैं. ओवर रेटिंग के लिए सभी को हिदायद दी गई है. साथ ही सभी ठेका धारकों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाने को कहा गया है. अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर, मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.