हरिद्वारः धर्मनगरी में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में भेल क्षेत्र में गुलदार ने एक अधेड़ को अपना निवाला बनाया है. अधेड़ का शव क्षत-विक्षत हालत में भेल के वेस्टर्न गेट के पास झाड़ियों में मिला है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, लगातार हो रहे गुलदार के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम सुखपाल (40) था. वो आन्नेकी हेतमपुर का रहने वाला था. इस घटना के बाद लोग काफी खौफजदा हैं. इस क्षेत्र में गुलदार अभी तक चार लोगों को अपना शिकार बना चुका है. जबकि, कई लोग बाल-बाल बचे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोर्ट में गश खाकर गिरा भूपी पांडेय हत्याकांड का मुख्य आरोपी, धोखाधड़ी के मामले में हुआ था पेश
वहीं, वन महकमा गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. जबकि, रिहायशी इलाके में लगातार गुलदार की धमक के बाद लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग वन विभाग से कई बार गुलदार को पकड़ने की गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके वन महकमा मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहा है.