रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी के एक मकान पर माली और चौकीदारी का काम करने वाले व्यक्ति का शव उसी मकान से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी के बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. मृतक रुड़की के आसफनगर का रहने वाला था.
पढ़ें- 10वीं और 12वीं के छात्रों से वसूली जाएगी पूरी फीस, शिक्षा सचिव ने जारी किए निर्देश
बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आकाशदीप कॉलोनी में एक मकान में माली और चौकीदारी का काम करने वाले देशराज (55) का शव उसी के मकान से बरामद हुआ है. दरअसल, देशराज उस मकान पर पिछले करीब 5 सालों से माली और चौकीदारी का काम कर रहा था. जब दोपहर देशराज अपने घर खाना खाने नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई. जिस पर देशराज का बेटा कॉलोनी पहुंचा. जहां मकान अंदर से बन्द था, तब उसने अपने पिता को देशराज को फोन किया, उन्होंने फोन भी नहीं उठाया. जिसके बाद वह दीवार फांदकर मकान में दाखिल हुआ. जहां उसने पिता को लटका पाया.
पढ़ें- मकर संक्रांति: तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, खूब कर रहे दान-पुण्य
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है उक्त मकान स्वामी का बेटा बंगलोर रहता है. जिससे मिलने के लिए परिवार पिछले करीब एक महीने पहले बंगलोर गया था. तभी से देशराज दिन-रात मकान की देखभाल कर रहा था.