हरिद्वार: ग्राम बुड्ढा खेड़ी में विशालकाय अजगर ने एक गीदड़ को अपना शिकार बना लिया. खबर फैलते ही अजगर देखने के लिए ग्राम वासियों का हुजूम खेत की ओर दौड़ पड़ा. बताया जा रहा है कि घास काटने गए एक ग्रामीण को एक विशालकाय अजगर दिखा, जो जंगली जानवर को अपना शिकार बनाए हुए था.
खबर फैलते ही विशालकाय अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू पर उसे गन्ने के खेत से निकालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें: देहरादून में व्यापारी को लूटने आए दो बदमाश सहारनपुर से अरेस्ट, कंट्री मेड तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद
ग्रामीणों ने कहा कि विशालकाय अजगर ने गीदड़ को अपना शिकार बनाया था. अजगर इतना विशालकाय था कि किसी ग्रामवासी को अपना शिकार आसानी से बना सकता था. गनीमत रही कि कोई ग्रामीण उसका शिकार नहीं बना.