हरिद्वार: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसी स्थिति में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए कई संस्थाएं हरिद्वार में घर-घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित कर रही है. आज ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-34 अंबेडकरनगर में उस समय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, जब उत्तराखंड के एक मंत्री के पीए द्वारा बांटी जा रही खाद्य सामग्री में मरा हुआ चूहा निकल गया. स्थानीय लोग किट में मरा हुआ चूहा देखकर क्रोधित हो गए और आक्रोश में खाद्य सामग्री सड़क पर लाकर पटक दी. इस दौरान मंत्री जी के पीए ने वहां से निकलने में ही अपनी गनीमत समझी.
खाद्य सामग्री किट में मरा हुआ चूहा निकलने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री जी के लोगों द्वारा मोहल्ले में घर-घर जाकर खाद्य सामग्री किट का वितरण किया जा रहा था, जब उनके द्वारा किट हमें दी गई और हमने अपने घर में किट को खोल कर देखा तो उसमें मरा हुआ चूहा निकला. जिस पर तुरंत हमने बाहर आकर मंत्री जी के लोगों को सूचित किया. मरे हुए चूहे के कारण खाद्य सामग्री में काफी बदबू आ रही थी और इससे बीमारी फैलने का खतरा भी है.
पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम
ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री जी के लोग बिना मामले का संज्ञान लिये वहां से चलते बने. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इस तरह की किट मंत्री जी के द्वारा बांटी जा रही है तो हमें यह किट नहीं चाहिए.
जब ईटीवी भारत ने इस बारे में मंत्री के पीए से बात की तो वह कैमरे से बचते हुए नजर आए और उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.