हरिद्वार: लाख कोशिश के बावजूद निजी अस्पतालों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित मैक्सवेल हॉस्पिटल में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मौत हो जाने के बावजूद भी पैसे ऐंठने का षड्यंत्र रचाया है. परिजनों का कहना है कि महिला की मौत हो जाने के बावजूद भी उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. ताकि परिजनों से रुपए ऐंठा जा सके.
परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में लाने के बाद ही महिला की मौत हो गई थी, लेकिन मैक्सवेल हॉस्पिटल के प्रबंधन ने पैसे ऐंठने के लिए परिजनों से झूठ बोला और महिला को वेंटिलेटर पर रखकर उसके इलाज का दिखावा करते रहे. बुधवार सुबह हॉस्पिटल के स्टाफ ने महिला की मौत की खबर दी और परिजनों के हाथ में लंबा चौड़ा बिल थमा दिया.
ये भी पढ़ें: चार दिन तक फंदे में झूलती रही विवाहिता, पति कमरे में पीता रहा शराब
इस बारे में सवाल पूछे जाने पर हॉस्पिटल स्टाफ ने परिजनों को शव देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि महिला ने पति से अनबन होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे मैक्सवेल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था.