हरिद्वार: नगर निगम क्षेत्र में एक निजी कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबिल बिछाने के लिए अनुमति से ज्यादा खुदाई की जा रही है. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के उप-जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग की है. जबकि दूसरी ओर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए 'शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी', कांग्रेस ने साधा निशाना
भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की एक निजी कंपनी और हरिद्वार नगर निगम की मिलीभगत से मात्र 1400 मीटर की अनुमति लेकर पूरे शहर में खुदाई कर दी गई है. यह किसकी शह और मिलीभगत से किया गया है इसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं दूसरी ओर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है और इस घोटाले की अगर निष्पक्ष जांच होगी तो लगभग दस करोड़ रुपये नगर निगम के खाते में जमा होंगे. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में जिन भी अधिकारियों की संलिप्तता है, उनके खिलाफ एक समिति बनाकर निष्पक्षता जांच कर कार्रवाई की जाए.
भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि जांच समिति को भाजपा पूरा सहयोग करेगी और भाजपा के पार्षद पूरा सहयोग करेंगे. लेकिन खुलेआम किए जा रहे इस लूट को भाजपा कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घोटाले को लेकर बहुत जल्द भाजपा पार्षद आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाएंगे और इस मामले की चर्चा नगर निगम बोर्ड बैठक में भी की जाएगी.
वहीं, पूरे मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में चल रहे अंडरग्राउंड की खुदाई के कार्य में मेयर पर आरोप लगाने वाले बिना किसी सबूत के बयानबाजी कर रहे है. बयानबाजी से पहले बीजेपी नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.