हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र (Kankhal police station area) में सड़क किनारे खड़ी बस में अचानक आग (bus caught fire) लग गई. आग इतनी भीषण थी देखते ही देखते ही बस कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर राख हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों (fire brigade) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हरिद्वार में डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज (Dr. Hariram Arya Inter College) के पास सड़क किनारे खड़ी बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल मौके पर 2 गाड़ी भेजी गई. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में बंद गोदाम से संदूक में मिला नर कंकाल, पुलिस के उड़े होश
वहीं, बस के ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह बस को लेने आया था, जैसे ही उसने बस को स्टार्ट करना चाहा तभी बस में तेज आवाज के साथ धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बस में आग लग गई. जिसकी सूचना ड्राइवर ने कॉल करके पुलिस और वाहन मालिक को दी, लेकिन जबतक दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची, उससे पहले आग ने बस को जलाकर राख कर दिया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.