हरिद्वार: जिले के पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर गांव में लगातार दो दिन से आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. शनिवार को फिर से दिनारपुर गांव में छापेमारी के दौरान 1700 किलोग्राम लहन व 90 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं शुक्रवार को भी इसी गांव के जंगल के बीच से कच्ची शराब बनाने का सामान और 2 हजार किलो लहन बरामद किया गया था.
बता दें कि आबकारी विभाग की टीम ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि शराब तस्कर छापेमारी से पहले ही मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: देहरादून: नियमों को ताक पर रखकर लक्कड़ मंडी को किया शिफ्ट, लोगों में आक्रोश
आबकारी निरीक्षक का कहना की सूचना मिलने पर अवैध शराब के खिलाफ करवाई की गई है. गांव में छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से करीब 1700 किलोग्राम लहन 90 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं.