लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है. जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 43 लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद किया है.
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ गंगदासपुर के पास कच्ची शराब की भट्टी पर छापेमारी की. जहां से दो आरोपी सोनू और बिजेंद्र को गिरफ्तार किया गया. मौके से 8 लीटर कच्ची शराब और 600 लीटर लहन व भट्टी उपकरण बरामद किए गए.
ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर में घर में घुसकर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मुबारिकपुर अलीपुर गांव निवासी मुकेश को 10 लीटर, जैतपुर निवासी लाखन को 5 लीटर, टोल्लू निवासी रामपुर रायघटी को 10 लीटर, प्रीतम निवासी बहादरपुर खादर को 5 लीटर, मोनू निवासी दाबकी कलां को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.