रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्षीय एक शख्स ने जहरीले पदार्थ का सेवन (Old man swallowed poisonous substance in Roorkee) कर लिया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) की मोर्चरी में भिजवा दिया.
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय विजय प्रकाश पुत्र हरिराम गोड़ियाल पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं, जो पिछले काफी समय से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. बताया गया कि विजय प्रकाश की पत्नी रुड़की क्षेत्र की एक कंपनी में काम करती है. शनिवार को उसकी पत्नी कंपनी में काम करने के लिए गई हुई थी, विजय प्रकाश ने शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी.
पढे़ं- नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'
जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल में की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सूचना पर मृतक की पत्नी और परिजन भी अस्पताल पहुंचे. जहां पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की सभी पहलुओं से छानबीन कर रही है.