हरिद्वार: देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुंभ में भी शाही स्नान से पहले कोरोना बम फटा है. आज धर्मनगरी हरिद्वार में 401 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित जूना अखाड़े के करमा गिरि और जूना अखाड़े के नितिन गिरि भी शामिल हैं. बता दें कि सोमवार हरिद्वार में शाही स्नान प्रस्तावित है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं.
महाकुंभ में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में सभी अखाड़ों के साधु-संत हरिद्वार में डेरा जमाए हुए हैं. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. उसमें सभी अखाड़ों के साधु-संत भी शामिल हैं.
आज धर्मनगरी हरिद्वार में 401 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित अन्य कई साधु-संत शामिल हैं. इसके अलावा कई बड़े साधु-संतों की कोरोना की रिपोर्ट आनी बाकी है.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से साधु-संतों में भी हड़कंप मचा हुआ है. शाही स्नान से पहले सामने आये कोरोना के मामलों से साधु-संतों के साथ शासन-प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- खराब छवि त्रिवेंद्र को हटाने की वजह
कोरोना के बढ़ते मामलों और शाही स्नान को देखते हुए अब मेला प्रशासन की चिताएं भी बढ़ गई हैं. मेला प्रशासन ने कुंभ में पहुंच रहे सभी लोगो, साधु-संतों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.