ETV Bharat / state

शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, आज मिले 31 पॉजिटिव, 99 पहुंची मरीजों की संख्या

रुड़की के शंकरपुरी गांव में डेंगू कहर बरपा रहा है. आज 31 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके साथ डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार हालत पर नजर बनाए हुए हैं.

Dengue in Shankarpuri village
शंकरपुरी गांव में डेंगू
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:11 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर (Dengue in Shankarpuri village) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोंदिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन मरीजों के सैंपल चार दिन पहले लिए गए थे. बताया जा रहा है कि डेंगू से पीड़ित 6 मरीजों की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें हरिद्वार के मेला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया है. हालांकि, सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बता दें कि हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर बसे शंकरपुरी गांव में डेंगू का प्रकोप (Shankarpuri village Dengue) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ईटीवी भारत लगातार इस गांव पर नजर बनाए हुए हैं. जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू पीड़ित मरीजों को हर तरह से उपचार मुहैया कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 22 और मरीज पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 68

दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शंकरपुरी गांव के डेंगू पीड़ित मरीजों की प्लेटलेट्स आदि की जांच कराई थी, जिनमें से 6 मरीजों की प्लेटलेट्स कम आई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मरीजों को एहतियात के तौर पर हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती (Haridwar Mela Hospital) करा दिया है. बताया गया है कि इन मरीजों की हालत खतरे से बाहर है. इन मरीजों में एक पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. एक महिला मरीज को गुरुवार को भर्ती कराया गया था.

शंकरपुरी गांव से मेला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित भर्ती मरीजों की संख्या अब 7 हो गई है. वहीं, चार दिन पूर्व जिन 69 बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लिए गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट भी आ गई है. इनमें से 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. विभागीय टीम बुखार और डेंगू पीड़ित सभी मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं. मरीजों का हालचाल विभागीय टीम लगातार ले रही है. शुक्रवार को भी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह व वेक्टर जनित रोग नियंत्रण निरीक्षक सीएम कंसवाल आदि गांव में टीम के साथ मौजूद रहे.

डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द.
  • शरीर में लाल चकत्ते पड़ना.
  • आखों के पिछले हिस्से में दर्द होना.
  • कमजोरी और भूख न लगना.
  • सिर दर्द और उल्टी की शिकायत.

डेंगू से बचाव

  • डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है.
  • अपने घरों के आस-पास पानी इकठ्ठा नहीं होने दें.
  • कूलर, गमलों समेत अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दें.
  • टायर में पानी जमा न होने दें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें.
  • एक जगह पानी जमा होने पर लार्वा तेजी से पनपते हैं.
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
  • डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं. ऐसे कपड़े पहने जो पूरे बदन को ढक सके.
  • डेंगू जैसे लक्षण महसूस होने पर खूब पानी पीना चाहिए.
  • बुखार आने पर पैरासिटामोल भी ले सकते हैं.
  • पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए.
  • चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए.

रुड़की: हरिद्वार जिले के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर (Dengue in Shankarpuri village) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोंदिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन मरीजों के सैंपल चार दिन पहले लिए गए थे. बताया जा रहा है कि डेंगू से पीड़ित 6 मरीजों की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें हरिद्वार के मेला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया है. हालांकि, सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बता दें कि हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर बसे शंकरपुरी गांव में डेंगू का प्रकोप (Shankarpuri village Dengue) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ईटीवी भारत लगातार इस गांव पर नजर बनाए हुए हैं. जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू पीड़ित मरीजों को हर तरह से उपचार मुहैया कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 22 और मरीज पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 68

दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शंकरपुरी गांव के डेंगू पीड़ित मरीजों की प्लेटलेट्स आदि की जांच कराई थी, जिनमें से 6 मरीजों की प्लेटलेट्स कम आई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मरीजों को एहतियात के तौर पर हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती (Haridwar Mela Hospital) करा दिया है. बताया गया है कि इन मरीजों की हालत खतरे से बाहर है. इन मरीजों में एक पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. एक महिला मरीज को गुरुवार को भर्ती कराया गया था.

शंकरपुरी गांव से मेला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित भर्ती मरीजों की संख्या अब 7 हो गई है. वहीं, चार दिन पूर्व जिन 69 बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लिए गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट भी आ गई है. इनमें से 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. विभागीय टीम बुखार और डेंगू पीड़ित सभी मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं. मरीजों का हालचाल विभागीय टीम लगातार ले रही है. शुक्रवार को भी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह व वेक्टर जनित रोग नियंत्रण निरीक्षक सीएम कंसवाल आदि गांव में टीम के साथ मौजूद रहे.

डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द.
  • शरीर में लाल चकत्ते पड़ना.
  • आखों के पिछले हिस्से में दर्द होना.
  • कमजोरी और भूख न लगना.
  • सिर दर्द और उल्टी की शिकायत.

डेंगू से बचाव

  • डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है.
  • अपने घरों के आस-पास पानी इकठ्ठा नहीं होने दें.
  • कूलर, गमलों समेत अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दें.
  • टायर में पानी जमा न होने दें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें.
  • एक जगह पानी जमा होने पर लार्वा तेजी से पनपते हैं.
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
  • डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं. ऐसे कपड़े पहने जो पूरे बदन को ढक सके.
  • डेंगू जैसे लक्षण महसूस होने पर खूब पानी पीना चाहिए.
  • बुखार आने पर पैरासिटामोल भी ले सकते हैं.
  • पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए.
  • चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.