लक्सर: व्हीलचेयर क्रिकेट टीम इंडिया के ट्रायल के लिए उत्तराखंड से तीन खिलाड़ियों को बुलावा आया है. तीनों खिलाड़ी लक्सर के हैं. तीनों के नाम आफताब अंसारी, संजीव राजपूत और रवि सरवालिया हैं. ये उत्तराखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है.
वहीं, जानकारी देते हुए उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के क्रिकेटर आफताब अंसारी ने बताया कि इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टीम इंडिया ट्रायल में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों के नाम आए हैं. 16 मार्च से 21 मार्च तक ट्रायल चलेंगे. ट्रायल्स में इंटरनेशनल टीम इंडिया में 16 खिलाड़ी चुने जाएंगे. उसके लिए 38 खिलाड़ी अलग-अलग स्टेट से बुलाए गए हैं, जिनमें उत्तराखंड के लक्सर से भी तीन खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः शून्य पर आउट हुए कोहली का उत्तराखंड पुलिस ने यूं उड़ाया मजाक, पढ़िए मजेदार Tweet
वहीं, आफताब अंसारी का कहना है कि हम लोगों को सिलेक्शन के लिए नोएडा बुलाया गया है. यहां पर तीन खिलाड़ी चुने जाने हैं हम पूरी मेहनत और लगन के साथ व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में भागीदारी निभाएंगे ताकि हमारा सलेक्शन हो सके और हम अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.