रुड़की/लक्सर: उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने के साथ साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. देवभूमि में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1308 पहुंच चुका है. वहीं, हरिद्वार जिले में शनिवार को 3 नए मरीज मिले. जिसमें एक मरीज रुड़की और दो लक्सर में मिले हैं. ये तीनों कोरोना संक्रमित दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि रुड़की में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह महिला गाजियाबाद से अपने मायके रुड़की लौटी थी. अपने मायके लौटी महिला ने 1 जून को सिविल अस्पताल में अपना कोरोना सैंपल जांच के लिए दिया था. वहीं, शनिवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे मोहल्ले में हडकंप मच गया है. सूचना पर महिला के घर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उसे उपचार के लिए हरिद्वार के मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. इसके साथ ही पूरे मोहल्ले को भी सील कर दिया गया.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: अबतक 12 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1308
वहीं, लक्सर क्षेत्र में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. यह दोनों मुंबई में दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे. ये दोनों मुंबई से 21 मई को अपने घर वापस लौटे थे. प्रशासन द्वारा 24 मई को इनका सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजा गया था. जहां इनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद इन दोनों को देर रात हरिद्वार के मेला अस्पताल भेजा गया है.