हरिद्वार: बुद्ध पूर्णिमा पर्व के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए सोमवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. देश भर से आये लाखों श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. जिस कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, तो वहीं हरिद्वार के सीएनजी पंपों पर ईंधन के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइन नजर आई.
जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे ही दिल्ली-हरियाणा और एनसीआर आदि क्षेत्रों से लोग राहत पाने के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. यूं तो वीकेंड पर हरिद्वार में आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन इस बार सोमवार को बुध पूर्णिमा का स्नान होने के कारण यह भीड़ और बढ़ गई. जिस कारण हरिद्वार पहुंच रहे यात्रियों को हरिद्वार में गाड़ियों में सीएनजी भरवाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा स्नान: हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 4 लाख लोग कर चुके स्नान
बता दें, शहर में सिर्फ दो सीएनजी पंप हैं जबकि बाहर से ज्यादातर सीएनजी पर चलने वाले वाहन हरिद्वार आ रहे हैं. ऐसे में गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए दोनों सीएनजी पंपों के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं. गाड़ी मालिकों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. सीएनजी पंप के बाहर सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगने से जाम की स्थिति तो बन ही रही है. ऐसे में सीएनजी उपभोक्ताओं ने हरिद्वार में सीएनजी पंपों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है.