ETV Bharat / state

लक्सर में ग्राम पंचायत की 250 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई

लक्सर में ग्राम पंचायत की 250 बीघा भूमि कब्जा मुक्त हो गई है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कब्जाधारियों से जमीन को मुक्त कराते हुए ग्राम प्रधान को सौंप दिया है.

ग्राम पंचायत की 250 बीघा भूमि हुई कब्जा मुक्त
ग्राम पंचायत की 250 बीघा भूमि हुई कब्जा मुक्त
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 4:40 PM IST

लक्सर: जिला प्रशासन के निर्देश पर लक्सर ग्राम पंचायत की 250 बीघा भूमि पर हुए कब्जे को हटाया गया है. दरअसल पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. बता दें लक्सर बालावाली ग्राम सभा के रकबा मंसूरपुर कपूरो में ग्राम पंचायत की करीब ढाई सौ बीघा भूमि स्थित है. इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे कर फसल उगा रखी है. जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी.

शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लक्सर तहसील प्रशासन को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए. उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक से मामले रिपोर्ट तलब की है और जांच रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम पंचायत की खाली पड़ी ढाई सौ बीघा सरकारी भूमि पर 40 से ज्यादा लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर फसल उगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain से लक्सर में बर्बाद हुई फसलें, किसानों ने की मुआवजे की मांग

उप जिलाधिकारी की ओर से दो सप्ताह के भीतर भूमि को कब्जा मुक्त किए जाने को लेकर नोटिस कब्जाधारियों को जारी किए गए थे. दो सप्ताह का समय पूरा होने के बाद कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर कब्जा हटाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद राजस्व निरीक्षक पंकज राजपूत, हल्का लेखपाल जुबैर अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भूमि से अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए. इस दौरान कब्जा करने वाले लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया. लेकिन पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें हटा दिया. इसके बाद टीम ने भूमि से अवैध कब्जे हटाकर भूमि को कब्जे में ले लिया. राजस्व निरीक्षक पंकज राजपूत ने बताया कि कब्जामुक्त कराई गई भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया है.

लक्सर: जिला प्रशासन के निर्देश पर लक्सर ग्राम पंचायत की 250 बीघा भूमि पर हुए कब्जे को हटाया गया है. दरअसल पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. बता दें लक्सर बालावाली ग्राम सभा के रकबा मंसूरपुर कपूरो में ग्राम पंचायत की करीब ढाई सौ बीघा भूमि स्थित है. इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे कर फसल उगा रखी है. जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी.

शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लक्सर तहसील प्रशासन को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए. उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक से मामले रिपोर्ट तलब की है और जांच रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम पंचायत की खाली पड़ी ढाई सौ बीघा सरकारी भूमि पर 40 से ज्यादा लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर फसल उगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain से लक्सर में बर्बाद हुई फसलें, किसानों ने की मुआवजे की मांग

उप जिलाधिकारी की ओर से दो सप्ताह के भीतर भूमि को कब्जा मुक्त किए जाने को लेकर नोटिस कब्जाधारियों को जारी किए गए थे. दो सप्ताह का समय पूरा होने के बाद कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर कब्जा हटाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद राजस्व निरीक्षक पंकज राजपूत, हल्का लेखपाल जुबैर अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भूमि से अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए. इस दौरान कब्जा करने वाले लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया. लेकिन पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें हटा दिया. इसके बाद टीम ने भूमि से अवैध कब्जे हटाकर भूमि को कब्जे में ले लिया. राजस्व निरीक्षक पंकज राजपूत ने बताया कि कब्जामुक्त कराई गई भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.