ETV Bharat / state

पिता को बचाने के चक्कर में 23 साल का युवक गंगा में डूबा, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश

हरिद्वार में पिता को बचाने के प्रयास में 23 साल का युवक गंगा में डूब गया. घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है. गोताखोरों की टीम देर रात तक युवक को खोज नहीं पाई थी. इसीलिए रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. शनिवार सुबह को फिर से युवक की तलाश की जाएगी.

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 9:42 PM IST

haridwar
haridwar

हरिद्वार: दिल्ली से हरिद्वार घूमने आए परिवार के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र में दुर्घटना हो गई. यहा पिता को बचाने के लिए चक्कर में बेटा गंगा में डूब गया. घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है. पूरा परिवार सप्तऋषि क्षेत्र के एक आश्रम में रुका है.

जानकारी के मुताबिक, 23 साल का अनंत वशिष्ठ अपने परिवार के साथ दिल्ली से हरिद्वार घूमने आया था. पूरा परिवार हरिद्वार के एक आश्रम में रुका हुआ था. परिवार को शुक्रवार को नीलधारा में नहाने गया था. तभी नहाते समय अनंत वशिष्ठ के पिता अश्वनी वशिष्ठ (60) का पैर फिसल गया और वो गंगा में बहने लगे.
पढ़ें- देहरादून: कपूर गेस्ट हाउस में मिली युवती की सड़ी गली लाश, पुलिस जांच में जुटी

पिता बचाने के लिए अनंत वशिष्ठ भी गहरे पानी में उतर गया है, लेकिन वो भी पानी की तेज धारा में बहने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बाप-बेटे को बचाने का प्रयास किया. पिता को तो बच गए लेकिन उनका बेटा तेज बहाव में बह गया और कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया.

परिजनों ने मामले की सूचना सप्त ऋषि चौकी पुलिस को दी. पुलिस की टीम गोताखोरों को लेकर नीलधारा पहुंची. गोताखोरों को काफी प्रयास के बाद भी अनंत वशिष्ठ का कुछ पता नहीं लग पाया. वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रात में सर्च अभियान रोक दिया गया है. अब कल सुबह से दोबारा गंगा में डूबे युवक की तलाश की जाएगी.

हरिद्वार: दिल्ली से हरिद्वार घूमने आए परिवार के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र में दुर्घटना हो गई. यहा पिता को बचाने के लिए चक्कर में बेटा गंगा में डूब गया. घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है. पूरा परिवार सप्तऋषि क्षेत्र के एक आश्रम में रुका है.

जानकारी के मुताबिक, 23 साल का अनंत वशिष्ठ अपने परिवार के साथ दिल्ली से हरिद्वार घूमने आया था. पूरा परिवार हरिद्वार के एक आश्रम में रुका हुआ था. परिवार को शुक्रवार को नीलधारा में नहाने गया था. तभी नहाते समय अनंत वशिष्ठ के पिता अश्वनी वशिष्ठ (60) का पैर फिसल गया और वो गंगा में बहने लगे.
पढ़ें- देहरादून: कपूर गेस्ट हाउस में मिली युवती की सड़ी गली लाश, पुलिस जांच में जुटी

पिता बचाने के लिए अनंत वशिष्ठ भी गहरे पानी में उतर गया है, लेकिन वो भी पानी की तेज धारा में बहने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बाप-बेटे को बचाने का प्रयास किया. पिता को तो बच गए लेकिन उनका बेटा तेज बहाव में बह गया और कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया.

परिजनों ने मामले की सूचना सप्त ऋषि चौकी पुलिस को दी. पुलिस की टीम गोताखोरों को लेकर नीलधारा पहुंची. गोताखोरों को काफी प्रयास के बाद भी अनंत वशिष्ठ का कुछ पता नहीं लग पाया. वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रात में सर्च अभियान रोक दिया गया है. अब कल सुबह से दोबारा गंगा में डूबे युवक की तलाश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.