लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर में कच्ची शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. एक बार फिर वन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनारपुर डगनी गांव के जंगलों में छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन बरामद किया है.
बता दें कि वन और आबाकारी विभाग की इस संयुक्त छापेमारी में एक बार फिर आरोपी फरार होने में सफल रहे. जिसके बाद आबकारी विभाग ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी में आबकारी विभाग को डिबरी के जगंलों में 9 ड्रम लहन होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 2200 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण मिले. वहीं, मौके से प्राप्त लहन को टीम ने नष्ट कर दिया है. जबकि शराब बनाने के उपकरणों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें-तहसील दिवस को लेकर अधिकारी नहीं गंभीर, SDM ने दी कार्रवाई की चेतावनी
वहीं, इस मामले में आबाकारी विभाग के लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव से सटे जंगलों में लहन होने की सूचना मिली थी. सूचना पर वन विभाग और आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.