लक्सर: रुड़की के मलकपुर माजरा गांव निवासी एक 22 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. पुलिस और ग्रामीणों ने शनिवार तड़के गंगा से शव को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि युवक अपने तीन दोस्तों के साथ बालावाली घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- देवभूमि में PM मोदी का अलग अंदाज, बाबा केदार की पूजा के लिए पहनी जौनसारी ड्रेस
बता दें, रुड़की के मलकपुर माजरा गांव निवासी सचिन पुत्र सुरेश (22) अपने मामा के लड़के व अन्य दो दोस्तों के साथ शुक्रवार को गंगा नदी के बालावाली घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचा था. जानकारी के अनुसार इस दौरान पिकनिक पर आये युवक नशे में धुत होकर गंगा नदी में नहाने लगे. इसी दौरान सचिन लापता हो गया.
इस दौरान युवक के दोस्तों ने शोर मचाया तो बालावाली-बिजनौर बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मी ओर राहगीर भी मौके पर पहुंच गये और गंगा नदी में लापता युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. हालांकि, स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने शनिवार तड़के युवक का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.