ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी दिल्ली से पैदल चलकर हरिद्वार पहुंच गए 20 नेपाली

इसी तरह लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से कुछ जमाती भी हरिद्वार पहुंचे थे. जिनमें से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि बॉर्डर सील होने के बाद भी इतनी बड़ी सख्या में नेपाली लोग पैदल हरिद्वार कैसे पहुंच गए.

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 10:29 AM IST

Nepali Haridwar News
हरिद्वार में नेपाली

हरिद्वार: लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं. बावजूद इसके 20 नेपाली दिल्ली से पैदल चलकर हरिद्वार पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने सभी को पकड़कर उनका मेडिकल परीक्षण कराया. लेकिन पुलिस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि बॉर्डर सील होने के बावजूद ये लोग हरिद्वार तक कैसे पहुंचे?

लॉकडाउन में भी दिल्ली से पैदल चलकर हरिद्वार पहुंच गए 20 नेपाली.

जानकारी के मुताबिक सभी 20 लोग दिल्ली से हरिद्वार पैदल चलकर आए हैं. इन्हें सिडकुल थाना क्षेत्र की ब्रह्मपुरी चौक पुलिस ने पकड़ा है. सभी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. नेपाली लोगों ने पुलिस को बताया कि वे तीन दिन से पैदल चल रहे थे. सभी भूखे-प्यासे थे.

पढ़ें- दून अस्पताल में सैंपल लेने वाले माइक्रोबायोलॉजिस्ट में कोरोना के लक्षण, किया गया आइसोलेट

20 नेपाली लोगों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग भी मौके पर पहुंची और उनसे पूछताछ की. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर सभी का टेस्ट किया गया.

सीओ सदर ने कहा कि पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली के एक होटल में काम करते थे. सभी तीन दिन पहले दिल्ली से चले थे. उन्हें पता ही नहीं था कि वे किस क्षेत्र में जा रहे हैं. इनका टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इनके रहने की व्यवस्था की जाएगी.

हरिद्वार: लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं. बावजूद इसके 20 नेपाली दिल्ली से पैदल चलकर हरिद्वार पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने सभी को पकड़कर उनका मेडिकल परीक्षण कराया. लेकिन पुलिस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि बॉर्डर सील होने के बावजूद ये लोग हरिद्वार तक कैसे पहुंचे?

लॉकडाउन में भी दिल्ली से पैदल चलकर हरिद्वार पहुंच गए 20 नेपाली.

जानकारी के मुताबिक सभी 20 लोग दिल्ली से हरिद्वार पैदल चलकर आए हैं. इन्हें सिडकुल थाना क्षेत्र की ब्रह्मपुरी चौक पुलिस ने पकड़ा है. सभी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. नेपाली लोगों ने पुलिस को बताया कि वे तीन दिन से पैदल चल रहे थे. सभी भूखे-प्यासे थे.

पढ़ें- दून अस्पताल में सैंपल लेने वाले माइक्रोबायोलॉजिस्ट में कोरोना के लक्षण, किया गया आइसोलेट

20 नेपाली लोगों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग भी मौके पर पहुंची और उनसे पूछताछ की. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर सभी का टेस्ट किया गया.

सीओ सदर ने कहा कि पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली के एक होटल में काम करते थे. सभी तीन दिन पहले दिल्ली से चले थे. उन्हें पता ही नहीं था कि वे किस क्षेत्र में जा रहे हैं. इनका टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इनके रहने की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2020, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.