ETV Bharat / state

परीक्षा फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं होने पर छात्रों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, फिर हुए गायब - उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं होने पर दो छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी दी. जिसके बाद पुलिस दोनों छात्रों को पकड़कर विश्वविद्यालय लाई और मामले को सुलझाया.

संस्कृत विवि के 2 छात्रों ने दी आत्मदाह की चेतावनी.
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 5:27 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के बहादराबाद इलाके में स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में दो छात्रों द्वारा आत्महत्या की चेतावनी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. दो छात्रों ने विश्वविद्यालय पर परीक्षा फॉर्म में विभागाध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर न किए जाने के बाद एक लेटर जारी कर आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली थी. इसके बाद से दोनों ही छात्र गायब हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों छात्रों को खोज निकाला.

प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. पुलिस द्वारा दोनों छात्रों की लोकेशन ट्रैस कर विश्वविद्यालय लाया गया. छात्रों ने विभागाध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. परीक्षा फार्म जमा कराने को लेकर हुए विवाद के बाद घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया.

संस्कृत विवि के 2 छात्रों ने दी आत्मदाह की चेतावनी.

छात्र का आरोप है कि शास्त्रीय ज्योतिष विभाग के द्वित्तीय वर्ष के परीक्षा फार्म पर विभाध्यक्ष ने कहा कि 150 श्लोक सुनने पर परीक्षा फार्म पर हस्ताक्षर होंगे. वहीं, तीन बच्चों के फार्म पर हस्ताक्षर पहले ही कर दिए गए. जबकि उनके फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे थे. इसके बाद से लगातार शिक्षक द्वारा मानसिक रूप से उनका उत्पीड़न किया गया. जिस पर छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें: पैर फिसलने से उमा भारती चोटिल, गोमुख से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर लगा ब्रेक

वहीं, विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश अवस्थी ने बताया कि छात्रों ने विभागाध्यक्ष द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर न किए जाने को लेकर एक पत्र लिखकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस छात्रों और उनके परिजन को विश्वविद्यालय लेकर आई. इसके बाद मामला बातचीत करके निपटा दिया गया. साथ ही छात्रों के फॉर्म भी भर दिए गए. दोनों छात्रों की चेतावनी के बाद छात्र गिरीश पांडे को पठानकोट से जबकि दूसरे छात्र को मुजफ्फरनगर से बरामद किया गया.

हरिद्वार: धर्मनगरी के बहादराबाद इलाके में स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में दो छात्रों द्वारा आत्महत्या की चेतावनी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. दो छात्रों ने विश्वविद्यालय पर परीक्षा फॉर्म में विभागाध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर न किए जाने के बाद एक लेटर जारी कर आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली थी. इसके बाद से दोनों ही छात्र गायब हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों छात्रों को खोज निकाला.

प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. पुलिस द्वारा दोनों छात्रों की लोकेशन ट्रैस कर विश्वविद्यालय लाया गया. छात्रों ने विभागाध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. परीक्षा फार्म जमा कराने को लेकर हुए विवाद के बाद घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया.

संस्कृत विवि के 2 छात्रों ने दी आत्मदाह की चेतावनी.

छात्र का आरोप है कि शास्त्रीय ज्योतिष विभाग के द्वित्तीय वर्ष के परीक्षा फार्म पर विभाध्यक्ष ने कहा कि 150 श्लोक सुनने पर परीक्षा फार्म पर हस्ताक्षर होंगे. वहीं, तीन बच्चों के फार्म पर हस्ताक्षर पहले ही कर दिए गए. जबकि उनके फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे थे. इसके बाद से लगातार शिक्षक द्वारा मानसिक रूप से उनका उत्पीड़न किया गया. जिस पर छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें: पैर फिसलने से उमा भारती चोटिल, गोमुख से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर लगा ब्रेक

वहीं, विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश अवस्थी ने बताया कि छात्रों ने विभागाध्यक्ष द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर न किए जाने को लेकर एक पत्र लिखकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस छात्रों और उनके परिजन को विश्वविद्यालय लेकर आई. इसके बाद मामला बातचीत करके निपटा दिया गया. साथ ही छात्रों के फॉर्म भी भर दिए गए. दोनों छात्रों की चेतावनी के बाद छात्र गिरीश पांडे को पठानकोट से जबकि दूसरे छात्र को मुजफ्फरनगर से बरामद किया गया.

Intro:हरिद्वार के बहादराबाद स्थित उत्तराखण्ड संस्कृत विश्व विद्यालय में छात्रों के द्वारा दी गयी आत्महत्या की चेतावनी के बाद विश्व विद्यालय प्रबंधक में हड़कम्प मच गया दो छात्रों ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म पर विभाध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर ना किए जाने के बाद एक लेटर जारी कर आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली थी दोनों ही छात्र गायब हो गए थे प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई पुलिस द्वारा दोनों छात्रों की लोकेशन ट्रैक कर विश्वविद्यालय लाया गया छात्रों ने विभगध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया परीक्षा फार्म जमा कराने को लेकर हुए विवाद के बाद घण्टो की मशक्कत के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया।Body:छात्र का आरोप है कि में शास्त्रीय ज्योतिष विभाग के द्वित्तीय वर्ष के परीक्षा फार्म पर विभाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि 150 श्लोक सुनने पर परीक्षा फार्म पर हस्ताक्षर होंगे लेकिन तीन बच्चो के फार्म पर हस्ताक्षर पहले ही कर दिए गए और हमारे फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे थे इसके बाद से लगातार शिक्षक द्वारा मानसिक रूप से उत्पीड़न किया गया इसके बाद हमने चेतावनी दी थी कि यदि हमारे फार्म नहीं भरे गए तो छात्र आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।

बाइट--विकास पांडे---छात्र 

वही विश्व विद्यालय के कुसचिव गिरीश अवस्थी का कहना है कि छात्रों ने विभाध्यक्ष द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर ना किए जाने को लेकर एक पत्र लिखकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी इसकी सूचना हमारे द्वारा तत्काल विश्व विद्यालय प्रबंधक और पुलिस को दी गई आज पुलिस द्वारा छात्रों और उनके परिजन को विश्वविद्यालय लाया गया है हमारे द्वारा छात्र को समझाया गया है किस समस्या का समाधान कर लिया गया है कभी कभी जानकारियों के अभाव में बातचीत बिगड़ जाती है आपस मे बातचीत कर मामले को पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में निपटाया गया है कॉलेज स्तर पर भी हम लोग जानकारी जुटा रहे है अभी बच्चे का फार्म भरवा दिया गया है।

बाइट--गिरीश अवस्थी--विश्व विद्यालय कुलसचिवConclusion:छात्रों की चेतावनी के बाद छात्र गिरीश पांडे को पठानकोट से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस की मदद से लाया गया जबकि दूसरा छात्र यूपी के मुजफरनगर से मिला हैं ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर विश्व विद्यालय में छात्रों के साथ ऐसा किस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है जो छात्र इस कदर परेशान होने को मजबूर हैं देखना दिलचस्प होगा कि विश्व विद्यालय प्रबंधन जांच के बाद सम्बंधित शिक्षक पर क्या कुछ कार्यवाही करता हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.