रुड़कीः शहर के आजाद नगर चौक पर धरने पर बैठे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि अपनी मांगें न माने जाने के चलते ये दोनों लोग सीएम के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन जताना चाहते थे. इनका कहना है कि आजाद नगर पर बनाये गए डिवाइडर को गलत तरीके से बनाया गया है जिसके चलते लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसे तुरंत हटाया जाए.
गौरतलब है कि लगभग एक महीने से आजाद नगर चौक पर बने डिवाइडर को हटाने की मांग को लेकर कॉलोनीवासी धरने पर बैठे हुए थे. खुफिया विभाग ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी कि धरने में शामिल लोग आज सीएम को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताएंगे.
पुलिस ने बिना देरी किये धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की, तभी अचानक धरने में शामिल नवीन जैन और दीपक लाखवांन जेब से झंडे निकालकर लहराने लगे और जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेशः ऑल वेदर रोड के निर्माण में हो रही मानकों की अनदेखी, हादसों को दे रहा दावत
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. वही धरने में शामिल लोगों का कहना है कि उनकी मांगें नहीं मानी जा रहीं हैं इसलिए ये धरने पर बैठे थे. दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो लोगो को हिरासत में लिया गया है, क्योंकि उनके बारे में खुफिया विभाग से कुछ अहम जानकारी मिली थी.