ETV Bharat / state

रुड़कीः आटा चक्की के शाफ्ट में आने से दो बच्चों की मौत - अर्श की मौत

रुड़की में मुरादनगर गांव में चक्की के शाफ्ट की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ROORKEEE
रुड़की
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:39 PM IST

रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. खेलते हुए एक बच्ची आटा चक्की के शाफ्ट की चपेट में आ गई थी. उसी को बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में एक ने मौके पर ही और दूसरे में हॉस्पिटल में जाकर दम तोड़ दिया. तभी उनकी मौत हो गई. दोनों बच्चों की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चे आटा चक्की के पास जा पहुंचे. आटा चक्की चल रही थी और गेंहू पीसने का कार्य चल रहा था. इस दौरान दोनों बच्चे चक्की के शाफ्ट के पास पहुंच गए और उसकी चपेट में आ गए. शाफ्ट की चपेट में आने से 13 वर्षीय सोनम पुत्री शौकीन की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान सोनम के साथ खेल रहा 10 वर्षीय अर्श पुत्र रुस्तम भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में स्टांप चोरी पर हरकत में आया प्रशासन, कई आश्रमों को नोटिस

घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है, परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. खेलते हुए एक बच्ची आटा चक्की के शाफ्ट की चपेट में आ गई थी. उसी को बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में एक ने मौके पर ही और दूसरे में हॉस्पिटल में जाकर दम तोड़ दिया. तभी उनकी मौत हो गई. दोनों बच्चों की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चे आटा चक्की के पास जा पहुंचे. आटा चक्की चल रही थी और गेंहू पीसने का कार्य चल रहा था. इस दौरान दोनों बच्चे चक्की के शाफ्ट के पास पहुंच गए और उसकी चपेट में आ गए. शाफ्ट की चपेट में आने से 13 वर्षीय सोनम पुत्री शौकीन की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान सोनम के साथ खेल रहा 10 वर्षीय अर्श पुत्र रुस्तम भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में स्टांप चोरी पर हरकत में आया प्रशासन, कई आश्रमों को नोटिस

घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है, परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.