रुड़की: बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. जहां प्रशासन लगातार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है तो कहीं श्रमिकों द्वारा सरकार पर मदद न करने के आरोप भी लग रहा है. सरकार पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश के 17 श्रमिक पैदल ही निकल गये.
बता दें कि, ऋषिकेश में काम कर रहे मजदूरों के पास दो वक्त की रोटी नहीं है और प्रशासन उनकी कोई भी मदद नहीं कर रही है. जिसके बाद मजदूरों ने सरकार से घरों तक पहुंचाने की मदद मांगी. लेकिन सरकार द्वारा इसकी परमिशन नहीं मिली. जिसके बाद ये सभी श्रमिक पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े. वहीं, ऋषिकेश से 70 किलोमीटर का रास्ता तय कर सभी श्रमिक रुड़की पहुंचे. जिसके बाद इन सभी की समस्याओं को मीडिया ने सुना.
पढ़ें: पिथौरागढ़: रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए जाएंगे रैंडम सैंपल
विधायक देशराज कर्णवाल ने सभी श्रमिकों के लिए खाने की व्यवस्था की. उसके बाद उन्होंने श्रमिकों को विश्वास दिलाया कि सभी की हर संभव सहायता की जाएगी. वहीं मौके पर पहुंचे रुड़की तहसीलदार ने बताया कि सभी श्रमिकों की फिलहाल थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.