रुड़की: एक छोटे से गांव हरजौली जट के 16 वर्षीय उमंग ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उमंग की इस कामयाबी से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. बता दें कि इससे पहले भी उमंग ने प्रदेश स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
उमंग ने अपनी सफलता का श्रेय पिता, भाई और ट्रेनर को दिया. उमंग ने बताया कि वे घर के कामकाज के साथ-साथ कुश्ती की प्रैक्टिस करते थे. उन्हें बस अपने देश का नाम रोशन करने की धुन सवार रहती थी. उमंग ने कहा कि ये कामयाबी उसकी पहली सीढ़ी है. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है. वहीं उमंग के आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: पहली बार आयोजित हुआ महिला किसान मेला, आधुनिक खेती के बारे में दी जानकारी
क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुद्दीन भी उमंग की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देने उनके गांव पहुंचे. विधायक ने उमंग को नकदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया.