रुड़की: शहर के निजी कॉलेज में विदेशी छात्रों की पिटाई का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा है कि क्षेत्र के जितने शिक्षण संस्थानों में विदेशी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए. वहीं, शिक्षण संस्थानों को भी निर्देशित किया गया है कि विदेशी छात्रों की सुरक्षा में किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो नजदीकी थाने को सूचित करें.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
बीते दिनों रुड़की के भगवानपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में दो विदेशी छात्रों की पिटाई के मामले के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. गौर हो कि इस मामले में अभी तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया है कि विदेशी छात्रों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही थाना कोतवाली पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि वह छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा गया है.