ETV Bharat / state

सेहत से खिलवाड़: कोल्हू में प्लास्टिक जलाकर बनाते थे गुड़, 14 चरखियां सीज

रुड़की के जैनपुर झझेड़ी में गुड बनाने वाले 14 चरखी मालिकों पर कार्रवाई की गई. साथ ही उनकी चरखियों को सीज कर दिया गया.

roorkee police
चरखी मालिकों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 1:23 PM IST

रुड़की: प्रदूषण की समस्या ने निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सख्ती अख्तियार किए हुए हैं. इसी क्रम में रुड़की के जैनपुर झझेड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां गन्ने से गुड़ बनाने के लिए भट्टी में पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा था, जो सेहत के लिए हानिकारक है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए 14 कोल्हू चरखियों को सीज कर दिया.

चरखी मालिकों पर कार्रवाई.

शहर के लंढौरा और जैनपुर झझेड़ी के आसपास के इलाके में कोल्हू चरखी स्वामी गन्ने से गुड़ बनाने के लिए रबड़, पॉलीथिन का उपयोग कर पैसे कमा रहे थे. लेकिन, इन कोल्हू चरखी स्वामियों को रबड़ जलाना महंगा पड़ गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लगभग 14 कोल्हू चरखी स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई कर चर्खियों को सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: लूट का खुलासा, पीड़ित ने पुलिस टीम को दिया 21 हजार रुपये का इनाम

एसडीएम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लंढौरा क्षेत्र में कोल्हू चरखी स्वामी भारी मात्रा में रबड़ और पॉलीथिन जलाकर गुड़ बनाने का काम कर रहे हैं. जिससे प्रदूषण फैल रहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकतर कोल्हू चरखी स्वामी खोई बेच देते हैं, जिससे उन्हें उसका मोटा मुनाफा होता है. इसलिए वो लोग खराब पॉलीथिन और रबर जलाकर गुड़ बनाते है, जिसके कारण क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है. जिस वजह से अब प्रशासन ने उन पर कार्रवाई की है.

रुड़की: प्रदूषण की समस्या ने निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सख्ती अख्तियार किए हुए हैं. इसी क्रम में रुड़की के जैनपुर झझेड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां गन्ने से गुड़ बनाने के लिए भट्टी में पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा था, जो सेहत के लिए हानिकारक है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए 14 कोल्हू चरखियों को सीज कर दिया.

चरखी मालिकों पर कार्रवाई.

शहर के लंढौरा और जैनपुर झझेड़ी के आसपास के इलाके में कोल्हू चरखी स्वामी गन्ने से गुड़ बनाने के लिए रबड़, पॉलीथिन का उपयोग कर पैसे कमा रहे थे. लेकिन, इन कोल्हू चरखी स्वामियों को रबड़ जलाना महंगा पड़ गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लगभग 14 कोल्हू चरखी स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई कर चर्खियों को सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: लूट का खुलासा, पीड़ित ने पुलिस टीम को दिया 21 हजार रुपये का इनाम

एसडीएम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लंढौरा क्षेत्र में कोल्हू चरखी स्वामी भारी मात्रा में रबड़ और पॉलीथिन जलाकर गुड़ बनाने का काम कर रहे हैं. जिससे प्रदूषण फैल रहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकतर कोल्हू चरखी स्वामी खोई बेच देते हैं, जिससे उन्हें उसका मोटा मुनाफा होता है. इसलिए वो लोग खराब पॉलीथिन और रबर जलाकर गुड़ बनाते है, जिसके कारण क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है. जिस वजह से अब प्रशासन ने उन पर कार्रवाई की है.

Intro:रुड़की

रूड़की के लंढौरा और जैनपुर झझेडी के आसपास के इलाके में कोल्हु चरखी स्वामी रबड़ पोलोथिन जलाकर गुड बनाकर पैसा कमा रहे है। लेकिन कोल्हु चरखी स्वामीओ को रबड़ जलाना मंहगा पड गया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लगभग 14 कोल्हु चरखी स्वामीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर चर्खीया सीज कर दि है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि लंढौरा क्षेत्र में कोल्हू चरखी स्वामी भारी मात्रा में रबड़ और पोलोथिन जलाकर गुड बनाने का काम कर रहे हैं। जिससे कस्बा वासियों व आसपास के देहात क्षेत्र को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Body:इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिकतर कोल्हू चरखी स्वामी खोई बेच देते है जिससे उन्हें उसका मोटा मुनाफा होता है। और खराब पॉलीथिन और रबर जला कर गुड़ बनाते है। जिसके चलते क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण विभाग कोल्हू चरखी स्वामीयो के विरुद्ध कार्यवाही करेगा साथ ही उन्होंने नगर वासियों को संदेश भी दिया कि रबड़ पॉलिथीन जलाना बहुत ही खतरनाक है जिससे टीबी और चर्मरोग जैसी खतरनाक बीमारी लगने का डर रहता है जिससे रबड़ या पॉलिथीन नहीं जलानी चाहिए।

बाइट-- गोपाल सिंह चौहान (एसडीएम रुड़की)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.